कानपुर से दिलशाद अहमद की रिपोर्ट...... ...
सुर्खियां.....
1.कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर गाड़ी नंबर 12988 सियालदह अजमेर गाड़ी से जीआरपी ने दो युवक और एक लड़की को किया गिरफ्तार जीआरपी पुलिस के कहने के अनुसार लड़की को बेचने युवक अजमेर जा रहे थे मौके में 5 मोबाइल बरामद जीआरपी पुलिस बाकी की पूछताछ कर रही है।
2. कानपुर में विभिन्न कॉलेज व चौराहों पर संदिग्ध वाहन सवारों व मनचलों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, डी0जी0 कॉलेज के बाहर छात्राओं से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा का वादा व पुलिस सेवाओं के बारे में बताने के साथ ही चेकिंग अभियान चला संदिग्धों के विरुद्ध कार्यवाही की गई ?
3. कानपुर थाना कल्याणपुर में दीवार गिरने से 10 मजदूर घायल,सात मजदूर हैलट अस्पताल पहुँचे,डॉक्टर टीम इलाज में जुटी,रावतपुर गाँव की घटना।
4.थाना स्वरूप नगर क्षेत्र में होण्डा अमेज़ गाड़ी के अंदर चालक ने खुद को गोली मार की आत्महत्या,डबल बैरल बंदूक से खुद को मारी गोली ,पूर्व मेयर और पूर्व मंत्री के घर के सामने हुई घटना, पुलिस मौके पर जांच में जुटी ।