Total Visitors : 5 8 1 2 5 8 5

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव ...

भोजन में दाल-बाटी भी

कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है। 14 दिसंबर को पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक अब गंगा की गोद के बजाए चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) परिसर में होगी। दोपहर का भोजन अटल घाट पर रखा गया है। इसमें 35 लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के बदलाव की सूचना के बाद से सरकारी मशीनरी ने तैयारियों में भी थोड़ा परिवर्तन किया है,अभी तक सिर्फ हैलीपैड के रूप में प्रयोग किए जाने वाले सीएसए में अब बैठक की तैयारी शुरू कर दी गई है। विश्वविद्यालय के कम्यूनिटी हॉल में बैठक होगी। जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने टीम के साथ सीएसए का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। 

प्रधानमंत्री के लिए दोपहर के भोज में दाल-बाटी को भी रखा गया है। पीएम के भोजन की व्यवस्था वाराणसी की टीम करेगी। इससे पहले भी प्रधानमंत्री की यात्राओं में उनके भोजन का इंतजाम वाराणसी से ही होता रहा है। एक-दो दिन में टीम आ जाएगी।

Related News

Leave a Reply