Total Visitors : 6 0 4 1 8 9 5

आवेदकों एवं लाभार्थियों के संग हो अच्छा व्यवहार......... ...

जो भी लाभार्थी आते हैं उनके साथ अच्छा व्यवहार करे :  जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत

कानपुर नगर:जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में लीड बैंक मैनेजर द्वारा यह बताया गया कि  सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों में समान बैंकिंग व्यवसाय कार्य का  एक समय निर्धारण करने के संबंध में भारतीय  बैंक संघ के द्वारा निर्देश प्राप्त हुए है कि अभी बैंकों का समय समान करा लिया जाये जिसे आज सलाहकार समिति की बैठक में रखा गया इस पर जिलाधिकारी ने  सभी बैंकों का  एक समय निर्धारित करने की अपनी सहमति प्रदान करते हुए  सभी बैंकों का बैंकिंग व्यवसाय कार्य समय सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक किये जाने के सम्बन्ध में अपनी सहमति सलाहकार समिति की बैठक में प्रदान की । उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि  उक्त समय के सम्बन्ध में पहले राज्य  स्तरीय बैंकर्स   समिति उत्तर प्रदेश को  पत्र भेजा जाये ।  उसकी सहमति प्राप्त हो जाने के  बाद ही  बैंकों का यह समय  बदला जाये। इस पर लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि सभी बैंकों का समय पहले  अलग अलग था कुछ बैंके  सुबह  9 से 3 बजे तक ,10 बजे से 4 बजे तथा 11बजे  से 5 बजे तक बैंकिंग व्यवसाय कार्य  समय मे बैंकिंग व्यवसाय का कार्य अलग अलग था जिससे समस्या होती है  अब यह  सुबह  10 बजे से 4 बजे तक हो जाने से सभी को आसानी रहेगी । बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बैंकिंग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी लाभकारी योजनाओं से संबंधित कार्य  बैंकों द्वारा किये जा रहे है उसमें  लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।जो भी लाभार्थी आते हैं उनके साथ अच्छा व्यवहार करें और योजनाओं का लाभ पहुचाने में बैंक अपना 100 प्रतिशत सहयोग करें। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत कमजोर वर्ग के लोगों को मुद्रा योजना या अन्य किसी भी योजना के तहत ऋण लेने के सम्बन्ध में यदि आवेदन करता है तो आवेदक को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाये । तत्काल  लाभार्थी की जांच कर उसे योजना का लाभ  मिले इसमे  लापरवाही नही होने चाहिए । लीड बैंक मैनेजर द्वारा  बताया गया कि बैंकों से भेजी गई आर 0सी 0 तहसीलों में वसूली हेतु पड़ी है जिसकी वसूली नही की जा रही है ,जिस पर  उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आर0सी0 की सूची बनाते हुए बड़े बकायदारों से वसूली कर ली जाये इस हेतु समस्त उप जिलाधिकारी को पत्र भेजा जाये कि उनकी तहसीलों में जो भी आर 0सी 0 पी 0 प्राप्त हुई है उनकी वसूली कर ली जाये  । बैठक में लीड बैंक मैनेजर , सदस्य भारतीय रिजर्व बैंक समेत संबंधित विभाग के अधिकारी व बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related News

Leave a Reply