अधिक मूल्य में मास्क बिक्री पर मेडिकल स्टोर वालों को चेतावनी ...
चेतावनी के साथ छोड़ा...
सफीपुर/हसनगंज। सफीपुर कस्बे में मेडिकल स्टोर पर तय मूल्य से अधिक में मास्क बिक्री की सूचना पर एसडीएम व सीओ ने दो मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। खरीदकर लौट रहे लोगों से मूल्य की जानकारी कर एसडीएम ने सौ से अधिक मास्क जब्त कर लिए। हालांकि बाद में रेट लिस्ट लगाने व तय कीमत पर बिक्री की चेतावनी देकर मास्क लौटा दिए। वहीं परचून की दुकानों में सैनिटाइजर व मास्क बिक्री की सूचना पर एसडीएम व सीओ ने कई दुकानों का निरीक्षण किया। सूचना सही नहीं पाई गई।
सफीपुर तहसील क्षेत्र में मास्क व सैनिटाइजर अधिक दामों पर बिकने की सूचना पर एसडीएम राजेंद्र कुमार, ईओ अनुपम सिंह व पूर्ति निरीक्षक ब्रजेंद्र सिंह के साथ कस्बा के मेडिकल स्टोर व खाद्य दुकानों का निरीक्षण किया। कस्बे के दो मेडिकल स्टोर से मास्क खरीदकर लौट रहे लोगों से जानकारी करने पर लोगों ने 35 रुपये में खरीदने की बात बताई। इसके बाद टीम मेडिकल स्टोर पहुंचकर स्टोर संचालकों से बात की तो उन्होंने महंगे दाम में बिक्री करने की बात से इनकार किया। इसपर टीम ने सौ से अधिक मास्क जब्त कर लिए। हालांकि बाद में मेडिकल स्टोर पर मास्क का रेट बोर्ड लगाने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। एसडीएम ने किराना स्टोर मालिकों को खाद्य सामग्री को निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री करने के निर्देश देते हुए शिकायत पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। हसनगंज में एसडीएम प्रदीप वर्मा व सीओ कृपाशंकर सिंह ने कई किराना दुकानों पर छापामारा और तय मूल्य पर ही बिक्री करने की चेतावनी दी है।
Leave a Reply