Total Visitors : 6 0 4 2 1 0 0

जीएसटी विभाग द्वारा चलाया गया व्यापारी जागरूकता अभियान ...

चमनगंज व बेकनगंज क्षेत्र में अभियान

 कानपुर- सेक्टर 13 कानपुर के चमनगंज, बेकनगंज क्षेत्र में शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के तहत व्यापारी संपर्क अभियान /पंजीयन जागरूकता अभियान चलाया गया । स्टेट जीएसटी विभाग के (एडिशनल कमिश्नर) श्री अशफाक अहमद के मार्गदर्शन तथा (ज्वाइंट कमिश्नर) श्री सुरेन्द्र मोहन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के अन्तर्गत चमनगंज व बेकनगंज क्षेत्र में जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया गया। उक्त के अन्तर्गत सेक्टर 13 कानपुर की (असिस्टेंट कमिश्नर) सुश्री शेफाली दीक्षित द्वारा स्थानीय व्यापारियों की पंजीयन से संबंधित शंकाओं का समाधान करते हुए पंजीयन लेने पर सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं से व्यापारियों को अवगत कराया गया। 
वाणिज्य कर विभाग की टीम में वाणिज्य कर अधिकारी श्री बालक राम तथा श्री सुशील सिंह चौहान व श्री अजीत वर्मा द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा बताया गया कि व्यापारियों को जीएसटी के नाम पर भयभीत होने की जरूरत नहीं है चालीस लाख वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारी को जीएसटी पंजीयन करा लेना चाहिए।  उनके द्वारा बताया गया कि  पंजीयन हेतु जागरूक करने का अभियान निरंतर जारी रहेगा। सरकार पंजीकृत व्यापारियों को 10 लाख का दुर्घटना बीमा व पेंशन सुविधा भी उपलब्ध करा रही है जिस हेतु व्यापारियों को कोई शुल्क नहीं देना है ।जीएसटी कर प्रणाली में  घर बैठ कर के ही‌ ऑनलाइन समस्त कार्य किया जा सकना संभव है। उक्त हेतु जीएसटी कार्यालय में किसी भी व्यापारी या अन्य संबंधित को आने की आवश्यकता नहीं है बैठक के समय महामंत्री श्री चिश्ती द्वारा पंजीकृत व्यापारियों के बारे में सूचना उपलब्ध कराई गई।

बेकनगंज रेडीमेड मर्चेंट एसोसिएशन के (अध्यक्ष) मो.इसरार हुसैन व (महामंत्री) एजाज अहमद चिश्ती , जैनुलाब्दीन (प्रिंस) के साथ स्थानीय दुकानदारों ने बैठक में हिस्सा लिया। पंजीयन संबंधी दिक्कत का समाधान किया गया तथा उनके साथ व्यापारियों को पंजीयन हेतु जागरूक करते हुए क्षेत्र भ्रमण किया गया।

Related News

Leave a Reply