Total Visitors : 6 0 2 2 3 4 1

फिल्मी तर्ज पर आवारा साँड चढ़ा फैक्ट्री की छत पर,सशर्त उतरा. ...

 दूसरी मंजिल पर पहुंचा सांड़, कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन से उतारा गया

कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया के साइट नंबर तीन में बुधवार दोपहर आवारा सांड़ शारदा ट्रैडर्स बिल्डिंग की दूसरी मंजिल तक पहुंच गया। घटना के वक्त बिल्डिंग का गेट और सीढ़ियां खुली थीं। सांड़ को छत पर टहलता देख फर्म के मालिक संतोष मिश्रा ने इलाकाई लोगों की मदद से सांड़ को छत से उतारने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके।
इस बीच स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राइवेट क्रेन से रस्सी और हुक के सहारे सांड़ को नीचे उतारा।थाना प्रभारी अजय प्रताप ने बताया कि इलाकाई लोगों की मदद से सांड़ को छत से सकुशल नीचे उतार लिया गया है।

Related News