7 जनवरी तक देनी होगी लिस्ट ...
छात्र-छात्रों को वैक्सीनेशन के अगले दिन मिलेगी स्कूल से छुट्टी
कानपुर- कोविड के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कानपुर में फ्रंटलाइन वर्कर्स को सबसे पहले बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इसको लेकर डीएम विशाख जी. ने मंगलवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। डीएम ने कहा कि सभी विभागों से कर्मचारियों का डाटा 8 जनवरी तक हर हाल मंगा लिया जाए, जिससे 10 जनवरी को कैंप आयोजित किए जा सकें।
39 सप्ताह पूरे होना अनिवार्य
फ्रंटलाइन वर्कर्स में नगर निगम, कलेक्ट्रेट, डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, केडीए कर्मी, विकास भवन कर्मी समेत अन्य विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। बूस्टर डोज लगवाने के लिए किसी भी वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है। डोज लगने के 39 हफ्ते पूरा करने वालों की ही बूस्टर डोज लगाई जाएगी।
7 जनवरी तक देनी होगी लिस्ट
सभी आईसीएससी, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के सभी स्कूल प्रत्येक स्थिति में 7 जनवरी तक अपने यहां पढ़ने वाले 15 से 18 वर्ष की आयु के छात्र-छात्राओं की सूची उन्हें उपलब्ध करवा दें। मीटिंग में सीडीओ डॉ. महेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेपाल सिंह, एडीएम सिटी अतुल कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
वैक्सीनेशन के अगले दिन मिलेगा अवकाश
बूस्टर डोज लगवाने के लिए भी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। विभागों में भी कैंप लगाए जाएंगे। कैंप में ही रजिस्ट्रेशन कर बूस्टर डोज लगा दी जाएगी। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन 15 से 18 वर्ष की आयु वाले किशोर वैक्सीनेशन करा रहे हैं, उनको अगले दिन अवकाश दिया जाए।
Leave a Reply