Total Visitors : 6 0 2 2 3 1 5

सद्भावना मार्च निकाल भाईचारा बनाये रखने की अपील........... ...

मिलकर मनायें मोहर्रम गणेशोत्सव हयात ज़फर हाशमी 

कानपुर में  एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में परमपुरवा स्थित पुलिस चौकी से सद्भावना मार्च निकाल मोहर्रम गणेश महोत्सव साथ मिलकर मनाने और सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ सम्पन कराने की अपील दोनों से की गयी।हाथों में एकता का संदेश लिखी तख्तियां लिये पदाधिकारियों ने अमन का संदेश दिया जिसमे हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, नफरत छोड़ो भारत जोड़ो, इंक़लाब जिन्दाबाद, कानपुर का अमन जिन्दाबाद, मोहर्रम-गणेश महोत्सव जिन्दाबाद नारे लिखे थे और पदाधिकारी नारे भी लगा रहे थें। सभा को संबोधित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि कानपुर गंगा जमुनी संस्कृति की मिसाल है यहाँ दोनों समुदाय आपस में मिलकर रहते हैं कुछ असामाजिक व शरारती तत्व हमें लड़ाने का प्रयास करते हैं हमें ऐसे लोगों सतर्क रहने की जरूरत है शहर के अमन पसंद लोगों की जिम्मेदारी है कि शहर के माहौल को खराब करने वालों पर नजर रखें और प्रशासन को सूचना देकर शहर में भाईचारे के पैगाम को मजबूत करने का काम करें। जौहर  एसोसिएशन ऐसी नापाक ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए सड़कों पर आई है और शहर की अवाम से सहयोग की अपील करती है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा मोहम्मद आसिफ कादरी रईस अन्सारी राजू हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी मोहम्मद शारिक मंत्री सैय्यद शाबान मोहम्मद मोहसिन नदीम सिद्दीकी शहनावाज अहमद एहसान खान मिन्टू अन्सारी मोहम्मद इम्तियाज मोहम्मद एजाज़ सोनू आदि सैकडों लोग मौजूद रहे।

Related News