Total Visitors : 5 8 0 7 4 6 0

पिस्टल देने वाले को एटीएस ने कानपुर से किया गिरफ्तार ...

कमलेश तिवारी हत्याकांड

लखनऊ के चर्चित कमलेश तिवारी हत्याकांड में हत्यारों को पिस्टल उपलब्ध कराने वाले आरोपी को यूपी और गुजरात एटीएस ने कानपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम यूसुफ खान है जो मूल रूप से यूपी के फतेहपुर का रहने वाला है। यूसुफ की मानें तो उसने सूरत में हत्यारों को पिस्टल दी थी। युसूफ खान पिछले कुछ समय से गुजरात में रह रहा था। शाम 6 बजे कानपुर के घंटाघर से युसूफ खान की गिरफ्तारी हुई है। 

आपको बताते चलें हिंदू महासभा के पूर्व नेता और हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी (50) की दो बदमाशों ने लखनऊ में बेरहमी से हत्या कर दी थी। दोनों बदमाश भगवा कपड़े पहने हुए थे और मिठाई के डिब्बे में पिस्टल व चाकू छिपाकर लाए थे। दोनों नाका स्थित खुर्शेदबाग की तंग गलियों में स्थित कमलेश के घर पहुंचे। पहली मंजिल स्थित पार्टी दफ्तर में पहले उनकी गर्दन पर गोली मारी थी। फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद गला रेत दिया था। पुलिस ने मौके से .32 बोर की एक पिस्टल व एक खोखा बरामद की थी। कमलेश की हत्या की वारदात से अफसरों में हड़कंप मच गया था।

Related News

Leave a Reply