Total Visitors : 5 8 1 0 9 0 0

आजादी के दीवानों की याद में निकला रंगों का ठेला ...

गुलाल अबीर संग गंगा मेला की शुभकानाएं: आईरा

कानपुर- ऐतिहासिक कानपुर गंगा मेला के अवसर पर सरसैया घाट सिविल लाइन्स पर ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के तत्वाधान में लगाया गया होली गंगा मेला कैम्प जहाँ बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारियों सदस्यों संग विभिन्न संगठनों के पत्रकारों ने गले मिल रंग गुलाल अबीर लगा एक दूसरे को होली गंगा मेला की दी शुभकामनाएं। शहर की सांस्कृतिक धरोहर गंगा ज़मुनी तहजीब का पर्याय गंगा मेला रविवार दिनांक 15 मार्च 2020 को मनाया गया । परंपरागत रूप से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) परिवार ने सरसैया घाट पर अपना होली मिलन कैम्प लगाया । आईरा कैम्प पर पत्रकारों के इलावा विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक दलों एवं गंगा मेला घूमने पहुँचे श्रद्धालु भी रहे।

कनपुरियों ने जमकर खेली होली 

कानपुर हटिया होली महोत्सव समिति की ओर से रविवार को गंगा मेला पर रज्जनबाबू पार्क हटिया से रंग का ठेला निकला। जो जनरलगंज, मनीराम बगिया, मूलगंज, मेस्टन रोड, चौक, टोपी बाजार, कोतवाली चौराहा, संगम लाल मंदिर, कमला टॉवर, फीलखाना, बिरहाना रोड, नयागंज होते हुए काहूकोठी, शतरंजी मोहाल, सिरकी मोहाल, लाठी मोहाल होकर वापस रज्जनबाबू पार्क पहुंचा।
रास्ते में जगह-जगह लोग होली खेलते नजर आए। बताते चलें कि आजादी के दीवानों की याद में गंगा मेला पर हर साल रज्जनबाबू पार्क हटिया से रंग का ठेला निकाला जाता है। संवदेनशील क्षेत्रों में पुलिस फोर्स तैनात रहा। 
शहरवासियों ने एक दूसरे गले मिलकर होली की बधाई दी और अबीर गुलाल लगाया। हटिया का पारंपरिक रंग का भैसा ठेला जैसे-जैसे आगे बढ़ा रंग की बौछार तेज हो गई। चेहरे रंगे होरियारे को छज्जों से रंग उड़ेल कर सराबोर कर दिया गया। 
रास्ते में ठेले का जगह-जगह स्वागत किया गया। ठेले का आकर्षण चार टेम्पो ट्राली, तीन ट्रैक्टरों पर रखे रंगों के ड्रम रहे। ठेले के साथ चल रहे फगुवारे ड्रमों से रंग उड़ेलते चल रहे थे। भैसा ठेला पर रखे ड्रम के पास बच्चे और युवक खड़े रंग फेंक कर सड़क किनारे खड़े लोगों को सराबोर कर दिया। 
रास्ते में व्यापारी संगठनों और व्यापारी नेताओं के स्टाल लगे रहे, जहां पर होरियारों की टोली का स्वागत किया गया। दोपहर बाद रंग का ठेला सरसैया घाट पर पहुंचा। भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस, ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन समेत विभिन्न संगठनों ने स्टॉल लगाए हैं, जहां होली की बधाई दी गई।

Related News

Leave a Reply