कोषागार कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम ...
मांगों को लेकर शाम तीन बजे तक काली पट्टी बांधकर किया काम
उन्नाव। उप्र कोषागार कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर कर्मचारियों ने कली पट्टी बांधकर काम किया।संघ के अध्यक्ष अचल प्रकाश तिवारी ने बताया कि सन 1986 में 20 प्रतिशत लेखाकार व 80 प्रतिशत सहायक लेखाकार हुआ करते थे। काफी प्रयास के बाद इसमें बदलाव हुआ था। जिसमें 80 प्रतिशत सहायक लेखाकार व 20 फीसदी लेखाकारों की तैनाती का आदेश हुआ था। सरकार ने इसमें फिर बदलाव कर दिया है। साथ ही बराबर वेतनमान की मांग को भी नहीं माना जा रहा है।इसी के विरोध में शाम तीन बजे तक काली पट्टी बांधकर काम किया गया। बाद में धरना दिया गया। अब 16 सितंबर को कोषागार निदेशक कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा और 17 से 19 सितंबर तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा। धरने में सतीश कुमार त्रिपाठी, अचल प्रकाश तिवारी, योगेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a Reply