Total Visitors : 6 0 4 1 7 2 5

फ़रिश्ता बन जनता द्वारा वितरण किया जा रहा ज़रूरत का सामान ...

ग़रीब भूखों असहाय लोगो तक पहुँचा रहे है खाना

कानपुर:- कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते रविवार 22 मार्च के जनता कर्फ़्यू के बाद सोमवार से सरकार द्वारा बचाव के तहत उठाए जा रहे ज़रूरी कदमों के अंतर्गत 25 मार्च तक लॉक डाउन का प्रभाव गरीबों दिहाड़ी मज़दूरों रिक्शा चालकों भीख मांग अपना पालन पोषण करने वालो पर साफ दिख रहा है। जहाँ किसी के पास काम बंदी के चलते पैसा नही तो किसी की समस्या पैसा नही सब कुछ ( खाने के,चाय के होटल आदि ) की पूर्ण बंदी। जिस के कारण इन जैसे लोगो को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शासन प्रशासन की ओर से भी इस संधर्भ में कोई ठोस पहल अभी तक तो नही देखने को मिली है, हाँ आम जनता के बीच से फ़रिश्ता बन कर लोग धर्म जाति से ऊपर उठ इन भूखे असहाय लोगो की मदद करते अवश्य दिखे। कही कोई फल बाँटता दिखा तो कही कोई दूध बिस्किट तो कोई खिचड़ी तो कोई खाद्य सामग्री ज़रूरतमंदों तक पहुँचता दिखा, न किसी को किसी के धर्म से मतलब न जाति से संपर्क करने पर नाम न छापने के आश्वासन पर सब यही कहते मिले इंसान वही जिस मे दूसरे के दर्द का एहसास करने की योग्यता समझ हो,धर्म की राह इंसानियत पर ही टिकी है, वर्तमान संकट किसी धर्म जाति के लिए नही सम्पूर्ण मानव जाति के लिए आपदा है जिसका हम सब को मिलकर एक साथ सामना करना है।

Related News

Leave a Reply