Total Visitors : 6 0 4 2 2 2 3

गली मोहल्लों में ठेलो के माध्यम से 24 घण्टे बिक्री ...

कई लोगों पर एफ आई आर भी दर्ज

कानपुर- जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय ने जनपद कानपुर वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग लाक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों पर रहे होम डिलेवरी के माध्यम से ही आवश्यक वस्तुवे खरीदे । सब्जी, फल आदि होम डिलेवरी से ही ले जिसकी उपब्धता के लिए गली मोहल्लों में ठेलो के माध्यम से  24 घण्टे बिक्री कराने हेतु उन्हें छूट दी गई है , लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवश्क वस्तुओं को खरीदे । साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बड़े बुजुर्ग बच्चों को समझाएं कि वह घर से न निकले लाक डाउन का पालन करे यह उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक है इस बात का विशेष ध्यान रखे। लोगो को भोजन वितरण लगातार  उपलब्ध कराया जा रहा है यदि किसी को  भोजन की  जरूरत हो या  अन्य समस्या तो तो तत्काल उसकी सूचना 24 घण्टे संचालित टोल फ्री नम्बर पर काल करे जिसका नम्बर  18001805159 है चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सूचना 0512-2333810 तथा कालाबाजारी की शिकायत 8931094988 पर तत्काल शिकायत करे जिसके लिए टीमें गठित कर लगातार कालाबाजारी करने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है ,अब तक कई लोगों पर एफ आई आर भी दर्ज की गई है।

Related News

Leave a Reply