सांसद ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक से फोन कर की अभद्रता ...
ऑडियो वायरल
कानपुर देहात के अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने गुरुवार को एनएचएआई के परियोजना निदेशक से फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके साथ ही काम रुकवाने की धमकी दी। जिसका ऑडियो वायरल हो गया है।
बताते चले कि कानपुर देहात क्षेत्र में भी छह लेन का निर्माण किया जा रहा है। सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने महराजपुर कस्बे के पास चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए एनएचएआई के परियोजना निदेशक को फोन किया। साथ ही निर्माण कार्य रुकवाने की बात को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। परियोजना निदेशक का कहा कि वह सांसद के खिलाफ धमकी देने तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मुकदमा दर्ज कराएंगे।