हथियार लेकर उड़ेगा आईआईटी कानपुर में बना ड्रोन ...
ये है खासियत
आईआईटी कानपुर में बनाया गया ड्रोन हल्के हथियार लेकर उड़ सकेगा। इसकी खासियतें देखकर सेना ने इसे अपनाने की इच्छा जताई है। यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि बीएसएफ और यूपी पुलिस भी इसे ले सकती है। यह विषम परिस्थितियों में भी तीन घंटे तक उड़ान भर सकेगा।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने इस ड्रोन का वीडियो अपलोड कर पूरी टीम को बधाई दी है। पोखरियाल हाल में ही कार्यक्रम में शामिल होने आईआईटी आए थे। वह इस ड्रोन को देखकर बहुत प्रभावित हुए थे। आईआईटी कानपुर के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक और डॉ. मंगल कोठारी की देखरेख में छात्रों की टीम ने लंबे शोध के बाद यह ड्रोन आईआईटी लैब में खुद तैयार किया है। यह ड्रोन सेना के हल्के हथियारों को ले जाने में सक्षम है।
डॉ. अभिषेक ने बताया कि यह ड्रोन पांच किलो तक का वजन लेकर आसानी से उड़ान भर सकता है। डॉ. मंगल ने बताया कि इस ड्रोन का ट्रायल लेह-लद्दाख और पोखरण जैसी जगहों पर भी किया जा चुका है। बाढ़, भूकंप या अन्य किसी आपदा में राहत सामग्री ले जाने में बहुत उपयोगी साबित होगा।