पॉक्सो के तहत इतनी जल्दी मुकदमे के निस्तारण का पहला मामला ...
अभियुक्त पर एक लाख का जुर्माना
कानपुर में तीन साल की मासूम संग दुष्कर्म करने वाले को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो विजय राजे सिसोदिया ने सिर्फ 24 दिन में मुकदमे की सुनवाई पूरी कर उम्र कैद की सजा सुनाई है। अभियुक्त पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। कानपुर नगर की अदालत में पॉक्सो के तहत इतनी जल्दी किसी मुकदमे की सुनवाई कर निस्तारण करने का यह पहला मामला है। घटना के अनुसार 27 जुलाई 2019 को जानवर चराने गई नानी के साथ तीन साल की नातिन खेत गई थी। शाम करीब छह बजे गांव के ही राधेश्याम राजपूत नाम का युवक बच्ची को बहाने से खेत में बनी कोठरी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की चीख सुनकर नानी कोठरी में पहुंची तो खून से लथपथ नातिन को छोड़कर राधेश्याम भाग गया।
नानी मासूम को लेकर घर आई तो बेटी की मां ने बिठूर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले में तेज पैरवी करते हुए पुलिस ने 17 सितंबर को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी और सिर्फ 24 दिन में कोर्ट में सुनवाई कर अभियुक्त को सजा सुना दी गई।
Leave a Reply