Total Visitors : 6 0 4 2 0 3 5

पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोका ...

बिखरे अवशेष.....

झींझक (कानपुर देहात)। नासरसेड़ा फाटक के पास गुरुवार को डाउन की मालगाड़ी के इंजन से मवेशी टकरा गया। इससे करीब 35 मिनट तक अप लाइन का यातायात बाधित रहा। इस दौरान कालका एक्सप्रेस (डाउन ) 15 मिनट झींझक स्टेशन पर खड़ी रही।
दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर दोपहर को इटावा से कानपुर जा रही जीएस-27 मालगाड़ी नासरसेड़ा फाटक के पार कर आगे बढ़ी, तभी रेलवे ट्रैक पर अचानक मवेशी आ गया। लोको पायलट कुछ समझा पाता कि मवेशी मालगाड़ी के इंजन से टकरा गया। इससे उसके अवशेष ट्रैक पर बिखर गए। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक दिया।दोपहर 12:55 बजे इसकी सूचना कंट्रोल को दी। मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने ट्रैक पर बिखरे अवशेष हटाए। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान झींझक स्टेशन के पास डाउन की कालका एक्सप्रेस करीब 15 मिनट खड़ी रही। झींझक स्टेशन अधीक्षक वेदप्रकाश ने बताया कि डाउन की मालगाड़ी से मवेशी टकराने के कारण करीब 35 मिनट डाउन लाइन का यातायात बाधित रहा था।

Related News

Leave a Reply