Total Visitors : 6 0 4 2 0 0 3

कानपुर शूटआउट में बड़ी कार्रवाई ...

विकास दुबे को उज्जैन से पकड़ा गया था, भागने की कोशिश करते हुए मारा गया था

कानपुर:- विकास दुबे के खास जय बाजपेई के 4 मकान पर लगा सरकारी ताला, बेटी के साथ बेघर हुई पत्नी श्वेता ने पुलिस पर निकाली भड़ास। 2 जुलाई की रात बिकरु गांव में गैंगस्टर विकास दुबे व उसके साथियों ने सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की थी। जयकांत बाजपेयी ने विकास दुबे की फरारी में की थी मदद, असलहा व कारतूस भी दिए थे। कानपुर में दो जुलाई की रात को हुई मुठभेड़ में शहीद हुए थे आठ पुलिसकर्मी।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो जुलाई की देर रात को हुए बिकरु कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के खजांची जय कांत वाजपेयी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुर्की के आदेश से डरे जय कांत वाजपेयी के तीनों भाइयों ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। वहीं देर रात जय कांत की संपत्ति को जब्त (सम्बद्ध) करने के आदेश जिला मजिस्ट्रेट ने जारी कर दिया।

क्या क्या होगा जब्त (सम्बद्ध) -

भवन संख्या 8/202ए के ऊपरी तल टॉप फ्लोर पर स्थित फ्लैट नं0 02 आर्यनगर कानपुर नगर

भवन संख्या 111/478(12) ब्रह्मनगर का रकबा 56.96 वर्गमीटर जो कि प्लाट नं0 13 डी ब्लॉक यू स्कीम नं०7 गुटैया ब्रह्मनगर कानपुर नगर।

भवन संख्या 111/481 हर्षनगर कानपुर नगर

भवन संख्या 107/300 का जुज भाग अविभाजित रकवा 18 वर्गगज जो कि प्लाट नं0 5 ब्लॉक टी कानपुर नगर

वाहन संख्या यूपी 78 बीवी 7400 कार इंडिगो एवं तीन वाहन अपने मित्रों के नाम से क्रय वाहन संख्या यूपी 78 एफसी 7070 कार हुंडई वरना स्वामी कपिल सिंह चौहान पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी 111ए/124 अशोक नगर कानपुर नगर,वाहन संख्या यूपी 78 ईडब्लू 7070 फॉर्च्यूनर्स स्वामी राहुल सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी 193/243 चकरपुर कानपुर नगर, वाहन संख्या यूपी 78 एफवाई 9555 ऑडी कार स्वामी प्रमोद न्यू ईदगाह कॉलोनी कटरी कानपुर नगर, जिनका उपयोग इनके द्वारा स्वयं किया जा रहा है।

श्रीमती श्वेता बाजपेयी पत्नी जय कांत वाजपेयी निवासिनी 111/481 ब्रह्मनगर थाना नजीराबाद कानपुर नगर द्वारा विलेख संख्या 7024/2015 दिनांक 21-11-2015 भवन संख्या 107/298 जवाहर नगर कानपुर नगर कुमार विश्वकर्मा पुत्र कन्हैया लाल निवासी 16/18

विलेख संख्या 7615/2019 दिनांक 30-09-2019 को ग्राम चौधरीपुर तहसील बिल्हौर में खाता संख्या 314 की गाटा संख्या 1862 रकबा 0.102 हेक्टेयर का » भाग रकबा 0.0255 हे0 अर्थात 260 वर्गमीटर.

विलेख संख्या 5463/2016 दिनांक 21-06-2016 संख्या 70.10 वर्गमीटर 261 ई ब्लॉक पनकी कानपुर नगरा।

जयकांत वाजपेयी पुत्र स्व0 लक्ष्मीकान्त वाजपेयी निवासी 107/299 ब्रह्मनगर थाना बजरिया कानपुर नगर द्वारा वाहन संख्या यूपी 78 एएम 8044 मोटर साइकिल बॉक्सर, वाहन संख्या यूपी 78 ईएस 4143 मोटर साइकिल पैशन प्रो, वाहन संख्या यूपी 78 एफजेड 7070 स्कूटी एक्टिवा।

शोभित वाजपेयी पुत्र स्व0 लक्ष्मीकान्त वाजपेयी निवासी 107/299 ब्रह्मनगर थाना बजरिया कानपुर नगर द्वारा वाहन संख्या यूपी 78 जीबी-1770 कार मारूति वैगन आर, वाहन संख्या यूपी 78 ईडी 6777 मोटर साइकिल पल्सर।

अजयकान्त वाजपेयी पुत्र स्व0 लक्ष्मीकान्त बाजपेई निवासी 107/299 ब्रह्मनगर थाना बजरिया कानपुर नगर द्वारा वाहन संख्या यूपी 78 एई 3579 मोटर साइकिल एनबी, वाहन संख्या यूपी 78 ईएम 5937 मोटर साइकिल ड्रीम योगा,वाहन संख्या यूपी 78 एस 2034 कार मारूति-800।

Related News

Leave a Reply