Total Visitors : 6 0 4 2 1 7 5

तनाव बढ़ता देख भारी फोर्स तैनात ...

दोनों पक्षों से वार्ता कर समझाने का प्रयास

यूपी के उन्नाव जिले में गुरुवार को कब्रिस्तान की भूमि चिन्हित न होने से शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। यहां दो पक्षों में बढ़ते विवाद की जानकारी पर संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। यह घटना माखी थाना के रुपऊ गांव की है। एसडीएम सदर और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अफसर दोनों पक्षों से वार्ता कर समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

मामला बढ़ता देख भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है। एक पक्ष शव दफनाने आये तो दूसरे संप्रदाय के लोगों को रोक दिया। इससे विवाद की स्थिति बन गई और दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। शव दफनाने गए लोगों का कहना है कि जगह कब्रिस्तान की है। जबकि दूसरा पक्ष उसे ग्राम समाज की भूमि बता रहा है।

Related News

Leave a Reply