Total Visitors : 5 8 0 7 9 7 7

दो अवैध तमंचों सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल.. ...

सुर्खियां....

बेकनगंज पुलिस ने दो अवैध तमंचों सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

कानपुर थाना बेकनगंज पुलिस दो अभियुक्तों को कल दो अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया था जिनके नाम दानिश अली पुत्र इरफान उर्फ पप्पू हकला निवासी 95/35 पेचबाग।अफजाल उर्फ राजू निवासी बेकनगंज को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम यतीमखाना चौकी इंचार्ज मो.आरिफ कांस्टेबल मो.सालिम, विपिन।

अनवरगंज थाना छेत्र के रजबी रोड चौराहे पर स्थित नफीस जनरल स्टोर पर असलहे से लैस दबंगो ने दुकान में घुसकर की तोड़फोड़ ।

अनवरगंज थाना अंतर्गत सादिक शाह बाबा की दरगाह के पास दो पक्षों में हुआ विवाद जमकर चली ईंट पत्थर और कोल्ड्रिंक की बोतलें। सुत्रों की माने तो कुख्यात आसिफ रैनी के भाई कल्लू ने लहराईं काली रंग की पिस्टल।डी-2 गैंग का शॉर्प शूटर शब्लू बदमाश टॉप टेन अपराधी के गुर्गे आसिफ़ रैनी, कल्लू कई अन्य लोगो ने बहन से ससुराल में कहा सुनी होने पर की गुण्डई साथ ही क्षेत्र में दहशत औए आतंक दबदबा बनाए रखने के लिए की घर मे भी की तोड़फोड़, पुलिस का क़रीबी भी हैं हिस्ट्रीशीटर शब्लू बदमाश कुछ 2 वर्ष पूर्व चमनगंज थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस कर्मी सहयोग करने पर हुए थे लाइन हाज़िर ।

 पैसे के लेनदेन में दोस्तों में तक़रार

थाना अनवरगंज क्षेत्र मोहल्ला कुलीबाज़ार में  उधार पैसे के लेनदेन को लेकर दोस्तों में विवाद,80/20 कुलीबाज़ार बड़ा कुरियाना निवासी तौसीब और उसके भाई का झगड़ा एवं मारपीट कल्लू बाबू एवं साथ ही रहने वाले अन्य साथियों से हो गया था जो की बाद में आपसी सहमति से सुलह करा मामले को क्षेत्रीय बुज़ुर्गो और पुलिस द्वारा हस्तक्षेप कर ख़त्म करा दिया गया।

Related News

Leave a Reply