Total Visitors : 6 0 6 2 6 3 6

ज़िलाधिकारी ने किया सरसैया घाट का औचक निरीक्षण जताई नाराज़गी ...

जिलाधिकारी ने जेड0एस0ओ0 के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश अपर नगर आयुक्त को दिए


कानपुर:सरसैया घाट पर अवैध कब्जा कर रहने वालों को तत्काल खाली कराया जाए, यदि उनके द्वारा दोबारा कब्जा किया जाए तो एफ आई आर दर्ज कराते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जाए। घाटों पर बने महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने के कमरों में कब्जा तत्काल खाली कराया जाये तथा शरणार्थियों के लिए भी बने कमरों में भी कब्जा नही होना चाहिए यदि कब्जा होता है तो संबंधित जोनल अधिकारी के खिलाफ उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। किसी भी स्थिति में घाटों पर बने कमरों में कब्जा नही होना चाहिए इस बात का विशेष ध्यान रहे। जेड0एस0ओ0 द्वारा अपने कार्यों का निर्वहन जिम्मेदारी से नहीं किया जा रहा है विगत दिनों से उनकी लापरवाही के मद्देनजर सरसैया घाट में गंदगी साफ नही हो रही तथा एक माह से यहां के कर्मचारियों को वेतन भी नही दिया गया इस कारण सफाई नही हुई इस पर जिलाधिकारी ने जेड0एस0ओ0 के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश अपर नगर आयुक्त को दिए। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत ने सरसैया घाट के औचक निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्थिति में घाटों की सफाई हो इसमें लापरवाही करने वाले संबंधित कर्मचारी /अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए इसकी मॉनिटरिंग वह स्वयं करें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि महिलाओं के लिए बने वस्त्र बदलने के कमरों में कब्जा होने की स्थिति में तत्काल कब्जा खाली कराने के निर्देश दिए यदि भविष्य में दोबारा कब्जा होता है तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए उन्हें जेल भेजने के भी निर्देश दिए। उन्होंने घाटों पर गंदगी देख जेड0 एस0ओ0 से इसका कारण पूछा इस पर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सफाई में लगे कर्मचारियों के वेतन का मस्टर रोल प्रति माह हस्ताक्षर कर आउटसोर्सिंग कम्पनी को भेजा जा रहा है पर कम्पनी द्वारा कर्मियों का वेतन नही दिया गया इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मात्र हस्ताक्षर करने से आपकी जिम्मेदारी खत्म नही हुई कम्पनी ने उनको वेतन क्यो नही दिया यह जानने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई । उन्होंने वेतन के सम्बन्ध में वेतन रजिस्टर मागा जिसे उनके द्वारा प्रस्तुत नही किया जा सका। जिलाधिकारी ने जेड 0एस0ओ0 को  कड़ी फटकार लगाते हुए उनके खिलाफ अपने कार्यो को जिम्मेदारी से निर्वहन न करने पर विभागीय कार्यवाही करते के निर्देश अपर नगर आयुक्त को दिये। निरीक्षण के दौरान समस्त जगह कब्जा पाया गया जिसे तत्काल खाली कराने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सरैया घाट पर कब्जा होने पर की नगर निगम के जोनल अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि कब्जा होने पर उनकी भी लपरवाही है इस हेतु जोनल अधिकारी के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पाया कि जगह-जगह डस्ट बिन अधिक संख्या में डम्प है ,जिसका उपयोग किया जा रहा है, इस पर उन्होंने जेड0एस0ओ0 को कड़ी फटकार लगाई । निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related News