फेक फेसबुक एकाउंट बनाया, मांगी रकम ...
साइबर सेल की टीम ने शुरू की जांच
कानपुर- किसी साइबर ठग ने एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल का फेक फेसबुक एकाउंट बना उनके परिचितों व दोस्तों से रकम मांगी है। जिनके पास मैसेज पहुंचा उन्होंने तुरंत एसपी को जानकारी दी। मामले से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। एसपी पूर्वी ने बताया कि साइबर ठगों ने उनका नाम व फोटो का इस्तेमाल कर फेक फेसबुक एकाउंट बनाया। फिर उनकी फ्रेंड लिस्ट में जुड़े लोगों को मैसेज कर पैसों की मांग कर रहे हैं।
लगभग सभी मैसेज में मदद करने का जिक्र किया गया है। जिनके पास यह मैसेज पहुंचा वो हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत एसपी राजकुमार अग्रवाल से संपर्क कर पूरी जानकारी दी। तब उनको इस फर्जीवाड़े का पता चला।
एसपी ने तत्काल फेसबुक पर लिखा कि उनकी फेक प्रोफाइल बनाई गई है। कृपया पैसे न दें। उन्होंने बताया कि साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है। पता किया जा रहा है कि फेक एकाउंट किसने बनाया है और वो कहां का रहने वाला है। जानकारी जुटाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply