Total Visitors : 6 0 6 4 0 8 5

रिटायर्ड मेजर की बेटी की निर्मम हत्या,तफ़्तीश जारी ...

यूपी: रिटायर्ड मेजर की बेटी की निर्मम हत्या, बोरी में मिला था शव, पति समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज
कानपुर में बिधनू के न्यू आजाद नगर स्थित डूडा कॉलोनी के पास मंगलवार दोपहर प्लास्टिक की बोरी में एक युवती का शव मिला था। गला दुपट्टे से कसा था। बुधवार को जब युवती की शिनाख्त हुई तो सबके होश उड़ गए। युवती प्रीति शर्मा (30) रिटायर्ड मेजर विद्याशंकर शर्मा की बेटी थी। 2014 में प्रीति की शादी पीयूष से हुई थी। पीयूष एयरफोर्स में कार्यरत है। प्रीति तीन माह से अपने मायके कोयला नगर चकेरी में रह रही थी। जानकारी के अनुसार प्रीति 30 जून को अपनी सहेली के साथ निकली थी।

जिसके बाद मंगलवार को बोरी में युवती का शव मिला। उसके पास से ज्वैलरी, पर्स व मोबाइल गायब थे। युवती की शिनाख्त होते ही पुलिस ने महिला मित्र को हिरासत में ले लिया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बता दें कि, न्यू आजाद नगर में डूडा कालोनियां बनवा रहा है। वहीं पास में पड़ी बोरी में युवती के शव की जानकारी मंगलवार दोपहर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने पुलिस को दी थी। 

Related News