Total Visitors : 6 0 4 1 8 5 4

सर्वसुरक्षा जनहित में घरों पर रुक रहे सुरक्षित:डॉ वीना आर्या ...

सेवा परमो धर्मा...

कानपुर:- वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण किये जा रहे लॉक डाउन के तीसरे चरण में जहाँ शासन प्रशासन का इस के रोकथाम के प्रति सजगता बरते हुए सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्य कर जल्द से जल्द इस कि समाप्ति के निरंतर प्रयास कर रहा है, वही दूसरी और समाजसेवी संस्थान एवं अन्य आम जन मानव मानवता की पूर्ति करते हुए निर्धन, असहाय ज़रूरतमंदों की सहायता लगातार कर रहा है।

शंकरानन्द महाविद्यालय सरसौल कानपुर नगर के प्रबन्धक राजेन्द्र कुमार वर्मा अभी तक जरूरतमंदो को आटा, दाल, चावल, सत्तू एवं बीमारों को रुपये बाटने का कार्य कर रहे थे। हजरत वारिस अली शाह देवा शरीफ ने राजेन्द्र कुमार वर्मा से कहा कि रमजान का पाक महीना चल रहा है इसलिए जरूरतमंदों, गरीबों, वृद्ध महिलाओं को भोजन वितरित करें। उन्ही की प्रेरणा से श्री वर्मा ने अपने निवास स्थान 113 W 2 जूही, बर्रा में लकड़ी के चूल्हे में तहरी जिसमें चावल, दाल, लौकी, टमाटर, मटर व सभी प्रकार की हरी सब्जियां पकवा कर डॉ वीना आर्या जिलाध्यक्ष भाजपा कानपुर दक्षिण के करकमलों द्वारा तहरी वितरण के कार्यक्रम दिनांक 12/05/2020 को दोपहर 12 बजे शुभारंभ किया, तहरी का वितरण सायं 6 बजे तक अनवरत होता रहा। श्री वर्मा ने बताया कि तहरी वितरण व पूड़ी सब्जी वितरण का कार्यक्रम रमजान पाक महीने के अंत तक शुरू रहेगा। 

तहरी वितरण में उषा उत्तम, सुनील कुमार वर्मा, वीरेन्द्र उत्तम, कमलेश वर्मा, गोपाल सिंह, लक्ष्य देव वर्मा, संगीता कटियार, दीपिका पटेल, शकुन्तला वर्मा, सुषमा देवी,अवधेश वर्मा, सान्वी वर्मा आदि ने सहयोग किया।

Related News

Leave a Reply