Total Visitors : 6 0 6 2 5 5 4

खंडहर में रस्सी के सहारे पेड़ पर लटका  ...

किसी से कर्ज ले रखा था

उन्नाव। स्टेशन रोड स्थित जूता-चप्पल की दुकान में काम करने वाले का शव सोमवार सुबह खंडहर में पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार उसने कर्ज न चुका पाने के तनाव में जान दी है।
पूरन नगर निवासी 35 वर्षीय कमलेश पिछले कई वर्षों से सूचना कार्यालय के पास फुटपाथ पर लगी सज्जाद की जूता-चप्पल की दुकान में नौकरी करता था। रविवार शाम छह बजे वह अपना मोबाइल दुकान पर छोड़कर चला गया। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की पर पता नहीं चला। सोमवार सुबह सात बजे सज्जाद दुकान खोलने पहुंचा। उसने पुराने सूचना कार्यालय के खंडहर में रस्सी के सहारे पेड़ पर कमलेश का शव लटका देख पुलिस और परिजनों को जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शव देख बदहवास हो गए। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सुधीर पांडेय ने बताया कि कमलेश ने किसी से कर्ज ले रखा था। इसे वह चुकता नहीं कर पा रहा था। अक्सर वह तनाव में रहता था। इसी कारण उसने जान दे दी। उधर, पिता की मौत से बेटे राहुल, शिवम, अवनीश और करन का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पत्नी विजयलक्ष्मी शव देख बदहवास हो गई।

 

Related News