परिश्रम एवं एकता कार्य की सफलता का प्रथम चरण:चेयरमैन एफडीवीए ...
क्षेत्रीय इकाई का गठन
कानपुर: दि फुटकर दवा व्यापार मण्डल, कानपुर नगर द्वारा दक्षिण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बर्रा, रतनलाल नगर, दबौली, गुजैनी एवं जरौली क्षेत्र की संयुक्त रूप से एक क्षेत्रीय इकाई का गठन किया गया ! क्षेत्रीय इकाई के गठन के उद्देश्य से आज दिनांक 13/10/2019 दिन रविवार स्थान दरोगा गेस्ट हाउस, दरोगा चौराहा बर्रा -3 में संगठन ने एक सफल एवं अति महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया जिसमे उपरोक्त क्षेत्रो से आए हुए दवा व्यापारियों ने संगठन पर अपनी पूर्ण निष्ठा दिखाते हुए भविष्य में अपने क्षेत्र में दि फुटकर दवा व्यापार मण्डल की इस क्षेत्रीय इकाई को एक आदर्श इकाई के रूप में स्थापित करने का प्रण लिया !
इस मीटिंग में मुख्य वक्ता के तौर पर श्री संजय मेहरोत्रा जी, श्री राजेंद्र सैनी जी, श्री प्रवीण बाजपेई जी, श्री शेष नारायण तिवारी जी, श्री अरविन्द नागपाल जी, श्री नीरज शुक्ला जी, श्री अरविन्द सचान जी, श्री दीप नारायण दीक्षित जी, श्री राजेश सनेजा जी ने संगठन के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की तथा वहां उपस्तिथ दवा व्यापारियों के द्वारा किए गये प्रश्नों के भी उत्तर एवं भविष्य में किसी भी होनी वाली समस्या के लिए संग़ठन द्वारा पूर्ण संयोग का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही वहां मौजूद पदाधिकारियो में श्री प्रवीण कपूर जी, श्री राजेश बाजपेई जी, श्री माजिद रसूल जी, श्री राकेश गुप्ता जी, श्री शरद जी, श्री सुरेंद्र चौधरी जी, श्री सौरव सिंह जी, श्री मोहित जी, एवं इरफ़ान अहमद खान ने भी अपने महत्वपूर्ण विचारों को रखा !
दि फुटकर दवा व्यापार मण्डल एवं दि दवा व्यापार मण्डल ने संयुक्त रूप से इस सफल आयोजन में आये हुए सभी दवा विक्रेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं दक्षिण क्षेत्र में उप-चुनाव होने के कारण अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए वहां उपस्तिथ सभी दवा व्यापारियों को आदरणीय महामंत्री श्री प्रवीण बाजपेई जी ने सामूहिक रूप से मतदान अवश्य करने की शपथ दिलायी जिस पर सभी उपस्तिथ लोगो ने एक स्वर में कहा “पहले मतदान फिर जलपान “।
Leave a Reply