शाखां परिसरो के बाहर व एटीएम पर गोल घेरे बनाए-दिव्यांशु रजंन ...
भारतीय स्टेट बैकं के उपमहाप्रबंधक ने समाज से की अपील
कानपुर- भारतीय स्टेट बैकं के उपमहाप्रबंधक दिव्यांशु रजंन ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते बैंकिंग क्षेत्रो मे लगातार बैंक कर्मियों द्धारा बैंक ग्राहको को निरंतर सेवाए दी जा रही है साथ ही मुख्यमंत्री द्धारा जन-धन खातो व मनरेगा के तहत मजदूरों के खातो मे जो पहली किश्त आई है उसको लेकर बैकं परिसर मे भीड़ न लगे इसके लिए उन्होंने अपने स्थानीय प्रधान कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव,मडंलायुक्त व जिला प्रशासन से अपील की है कि पुलिस बैकं कर्मियों का सहयोग करे जिससे की शाखाओं मे भीड़ न लगे व सोशल डिस्टेंस का पालन भी किया जा सके। उन्होंने कहा कि उनके द्धारा सभी शाखाओ को निर्देशित किया गया है कि शाखां परिसरो के बाहर व एटीएम पर गोल घेरे बनाए ताकि सामाजिक दूरी का पालन हो सके।उप महाप्रबंधक ने बताया कि स्थानीय कार्यालय लखनऊ मे मुख्य महाप्रबंधक महोदया द्धारा बैंक के मुनाफो का 0.25 प्रतिशत प्रधानमंत्री राहतकोश मे सहयोग किया गया है।उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत योगदान के तहत उन्होंने रेड क्रास सोसायटी को अपना योगदान दिया व शाखाओं मे अधिकारियों व कर्मचारियों के माध्यम से कई जगहो पर गरीब व बेसहारा लोगो को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है उन्होंने मानव समाज से अपील की है कि प्रधानमंत्री द्धारा जो लाकडाउन का निर्णय लिया है उसका सबको कडा़ई से पालन करना चाहिए क्योंकि इसके सिवा इस महामारी से लड़ने का भी कोई उपाय सामने नही आया है।
Leave a Reply