मिशन फार क्लीन गंगा के वश गंगा घाटों को चमकाने की मुहिम शुरू ...
कानपुर के गंगा घाटों को चमकाने की मुहिम शुरू, जल शक्ति मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन
जल शक्ति मंत्रालय की योजना के अनुरूप नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा (एनएमसीजी) के तहत शनिवार से कानपुर में विशेष गंगा सफाई अभियान शुरू हो गया। अन्य आयोजन अक्टूबर तक चलेंगे। पहले दिन एनएमसीजी से जुड़े गंगा विचार मंच और नेहरू युवा केंद्र के साथ नगर निगम और वन विभाग ने सरसैया घाट और परमट घाट पर सफाई की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में शुरू किए गए इस अभियान के तहत कार्यशाला भी होगी। इसके अलावा 27 को साउथ क्षेत्र स्थित संजय वन परिसर में मेगा कार्यक्रम होगा। जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डा. महेेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे। घाट पर चलाए गए सफाई कार्यक्रम में गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक राघवेंद्र, जिला संयोजक अनिल सिंह, शिवबोधन मिश्रा, उमेश निगम, डीएफओ अरविंद यादव, अपर नगर आयुक्त अरविंद राय सहित नगर निगम और स्वयं सेवी संस्थाओं के लोग मौजूद रहे।
एनएमसीजी का शेड्यूल
22 को नगर निगम हाल में कार्यशाला
23 से 25 तक शिक्षण संस्थानों में चित्रकला प्रतियोगिता
27 को मेगा कार्यक्रम, संजय वन परिसर में गोष्ठी
28 को सुबह गंगा बैराज से चिड़ियाघर तक रैली, शाम को अटल घाट पर भजन संध्या
30 को गंगा चौपाल
02 अक्तूबर को गंगा बैराज पर पौधरोपण