![हादसों की अनदेखी, बड़ी दुर्घटना को दावत देते छुट्टा गोवंश](../Images/newses/67cce431-5753-4e62-b39c-b88b12669a49.jpeg)
![हादसों की अनदेखी, बड़ी दुर्घटना को दावत देते छुट्टा गोवंश](../Images/newses/67cce431-5753-4e62-b39c-b88b12669a49.jpeg)
![हादसों की अनदेखी, बड़ी दुर्घटना को दावत देते छुट्टा गोवंश](../Images/newses/e1879970-0029-4bc1-b495-0e0e1abd7867.jpeg)
![हादसों की अनदेखी, बड़ी दुर्घटना को दावत देते छुट्टा गोवंश](../Images/newses/0e2e5439-8372-4b38-8325-ab1bad710e25.jpeg)
दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन से टकराया गोवंश ...
कर्मचारियों ने इंजन में फंसे मांस के टुकड़ों को किया साफ
कानपुर से नई दिल्ली की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस के सामने शुक्रवार को छुट्टा गोवंश टकरा गया। इंजन में मांस के टुकड़े फंस जान के कारण चालक को ट्रेन रोकनी पड़ी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने फंसे हुए मांस के टुकड़ों को निकालवा कर ट्रेन को रवाना किया।
दिल्ली से हावड़ा रेलमार्ग पर शुक्रवार की सुबह करीब 6:17 पर घटना हुई। भरथना स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के पास कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन से अचानक आवारा गोवंश टकरा गया। चालक को ट्रेन रोकनी पड़ी।
साथ ही इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी। पीडब्लूआई अन्य कर्मचारियों ने इंजन में फंसे मांस के टुकड़ों को साफ किया। दूसरी पटरी पर मांस के टुकड़े गिर जाने के कारण कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी एक्सप्रेस को भी रोका गया। राजधानी एक्सप्रेस के इंजन की सफाई होने के बाद 6:22 पर दिल्ली की ओर रवाना कर दिया गया जबकि मालगाड़ी को तीन मिनट रोकने के बाद कानपुर के लिए रवाना कर दिया गया।