Total Visitors : 6 0 4 1 8 5 7

प्रमुख सचिव नीतिन रमेश गोकर्ण ने कानपुर जनपद की समीक्षा की ...

जनपद में प्रति दिन लगभग 250 सैंपल लिए जा रहे

कानपुर नगर-  कलेक्ट्रेट में प्रमुख सचिव लोक निर्माण उत्तर प्रदेश शासन /नोडल अधिकारी कोविद 19 श्री नीतिन रमेश गोकर्ण ने कानपुर जनपद की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि जांच के सैंपल लेने में स्वास्थ्य कर्मी व पुलिस जवान पी0 पी0 किट में हों। सैंपल भी लेने में गाइड लाइन का पालन किया जाय। जहाँ भी धनात्मक रोगियों को रखा जाय, वहाँ सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हों। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि जनपद में प्रति दिन लगभग 250 सैंपल लिए जा रहे हैं। नेगेटिव लोगों को रखने के लिए कई सुविधा युक्त स्कूल/कॉलेजों के चयन किया गया है ,इससे लगभग 800 बेड की व्यवस्था होने से नारायण मेडिकल कॉलेज व रामा कॉलेज का उपयोग अन्य जरूरी कार्य के के लिए किया जा सकेगा। रमजान के मद्देनजर उसी क्षेत्र के कॉलेज में समुदाय विशेष के लोगों को रखने की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने कोविद19 की व्यवस्था को विस्तृत रूप से रखा। उन्होंने बताया कि अगले 7-8 दिनों में लगभग 1500 सैंपल की जांच की जाएगी। पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अनंत देव ने बताया कि धनात्मक रोगी के कॉन्टेक्ट लिस्ट से अन्य लोगो का पता लगाया जाता है।बैठक में ए डी जी पुलिस श्री जयनारायण सिंह, मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे,  प्रधानाचार्य जी एस वी एम श्रीमती आरती लाल चंदानी, ए डी हेल्थ डॉ आर पी सिंह,  सीएमओ डॉ ए के शुक्ल, नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Related News

Leave a Reply