Total Visitors : 6 0 4 1 7 5 9

ज्वैलरी की दुकान में 18 लाख की चोरी ...

सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच जारी

कानपुर के बिधनू में ज्वैलरी की दुकान में हुई 18 लाख की चोरी के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। चोर साढ़े तीन घंटे तक दुकान के भीतर मौजूद रहे और तिजोरी लेकर आराम से फरार हो गए। इस बीच पुलिस एक बार भी वहां गश्त करते हुए नहीं पहुंची।
इलाके के दोनों चौकीदार भी उस दौरान वहां से नहीं निकले। देर रात 12:42 बजे चोर दुकान में दाखिल हुए। उनके साथी दुकान के आसपास ही मंडराते रहे। दुकान के अंदर तोड़फोड़ कर दीवार में जाम तिजोरी को बाहर निकाला। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान किसी ने कोई आवाज नहीं सुनी। तड़के 4:17 बजे चोर तिजोरी लेकर भाग गए। इसके बाद दस-पंद्रह मिनट के भीतर ही पुलिस व चौकीदार वहां पहुंच गए। इन सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच जारी है।

कुछ नंबर निकाले

साढ़े तीन घंटे के बीच घटना स्थल के पास कौन-कौन से मोबाइल नंबर एक्टिव थे। किनसे बात की गई। इन सभी की डिटेल सर्विलांस सेल ने निकाली है। 

अधिकारियों के निर्देश ठेंगे पर

सर्दी शुरू होते ही एडीजी, आईजी और डीआईजी समेत अन्य सभी आलाधिकारियों ने थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि रात 11 से सुबह पांच बजे तक गश्त लगातार की जाए, लेकिन गश्त के नाम पर खानापूरी हो रही है। 

Related News

Leave a Reply