Total Visitors : 6 0 4 2 0 9 4

बैंक विलय के विरोध में अधिकारियों और कर्मचारियों की हड़ताल ...

खाताधारक हो जाएं सतर्क

कानपुर में बैंकों के विलय के विरोध में अधिकारियों और कर्मचारियों की दो-दो दिन की प्रस्तावित हड़ताल हुई तो नौ दिन बाद सभी सरकारी बैंक लगातार सात दिन बंद रहेंगे। बैंकों में 26 सितंबर से दो अक्तूबर तक कोई कामकाज नहीं होगा।

त्योहारी सीजन में जनता के लिए बैंक संगठनों का यह कदम परेशानी भरा होगा। 29 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। शुभ दिनों में लोग खरीदारी को प्राथमिकता देते हैं। बैंक बंद होने से नकदी की समस्या पैदा हो सकती है।पीएनबी प्रोग्रेसिव बैंक इंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारी अनिल सोनकर ने बताया कि 26 व 27 सितंबर को अधिकारी संगठनों की हड़ताल प्रस्तावित है। 28 को चौथा शनिवार और 29 को रविवार है।30 सितंबर व एक अक्तूबर को वर्क्स मैन फोरम ने दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। दो अक्तूबर को गांधी जयंती का अवकाश रहेगा। इस वजह से सात दिन लगातार कामकाज नहीं रहेगा।

Related News

Leave a Reply