13000 प्रवासी श्रमिकों के खाते में भेजे जाएंगे एक-एक हजार ...
महानगर आए प्रवासी श्रमिकों की सूची तैयार
कानपुर- जिले के बाहर और दूसरे राज्यों से लाक डाउन के दौरान अपने घर वापस आए करीब 13 हजार प्रवासी श्रमिकों के खाते में मंगलवार से ₹1000 भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस तरह से जिले में प्रवासी श्रमिकों के खाते में 1 करोड़ 30 लाख की राशि भेजी जाएगी। जिला प्रशासन की तरफ से पिछले दो महीनों में महानगर आए प्रवासी श्रमिकों की सूची तैयार की गई है। जिसमें कुल 12913 प्रवासी श्रमिक सूचीबद्ध किए गए हैं। इन सभी श्रमिकों की सूची बनाते समय उनका आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड, मोबाइल नंबर, पता सब कुछ दर्ज किया गया है। इसी के आधार पर ऑनलाइन व्यवस्था के तहत धनराशि भेजी जाएगी। पहले लाक डाउन के दौरान से ही प्रवासी श्रमिकों के सामने रोजी रोटी के संकट को देखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से उन्हें सहायता राशि देने की घोषणा की गई थी। इसी कड़ी में यह व्यवस्था की जा रही है। \"प्रवासी श्रमिकों की सूची तैयार कर ली गई है सभी के खाता नंबर भी दर्ज कर लिए गए हैं इसी के आधार पर शासन के निर्देशानुसार मंगलवार से ऑनलाइन व्यवस्था के जरिए प्रत्येक प्रवासी श्रमिक ₹1000 की राशि उनके खातों में भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी वीरेंद्र पांडे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रशिक्षित श्रमिको की भी तैयार हो रही सूची कानपुर। लाख डाउन के दौरान जिले के बाहर से और देश के दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों में ऐसे बहुत से श्रमिक हैं जो अपने अपने कार्यों में प्रशिक्षित हैं। शासन के निर्देश पर ऐसे सभी प्रशिक्षित श्रमिकों की एक सूची अलग से तैयार की जा रही है। बेसिक शिक्षकों की सूची तैयार करने का काम जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से किया जा रहा है इस संबंध में जिला उद्योग केंद्र को सुपरविजन की जिम्मेदारी दी गई है।
Leave a Reply