50 हजार पौधे लगाने का संकल्प : भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन. ...
)नगर आयुक्त द्वारा कराया गया पार्क का सुन्दरीकरण
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा पूरे भारत वर्ष में एक ही दिन 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।मोहम्मद आसिफ कादरी ने कहा आज पर्यावरण की असामनता के कारण मानव जीवन अत्यधिक प्रभावित हो रहा है।अतः हम सब की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि प्रकृति के संरक्षण मे हम अपने कर्तव्य का भी पालन पूरी निष्ठा और लगन से करे। मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त द्वारा पार्क में प्रथम पौधा लगाया है और सब ने मिलकर संकल्प लिया है की पार्क को सुन्दर और स्वच्छ बनाना हमारी परम् जिम्मेदारी है। प्रमोद विश्वकर्मा भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री ने कहा पर्यावरण शुद्ध रहेगा तो यहां के आम जन मानस मे सुख मय जीवन व्यतीत करने का लाभ मिलेगा देश को स्वच्छ और साफ बनाना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमोद विश्वकर्मा, मोहम्मद आसिफ कादरी, जय बाजपेयी, मोनू खान, दिव्यांश विश्वकर्मा, नदीम सिद्दकी , मोईन खान, सलमान इदरीसी, रिजवान, शाहनवाज, सैफ वारसी, सलमान इदरीसी आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
मानव और प्रकृति का संबंध बहुत ही धनिस्ट