सोशल डिस्टेंसिंग भूले तो कोरोना करेगा हमला ...
कैसे फैल रहा संक्रमण
कानपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शहर में पांच सौ पार हो चुका है। इनमें सबसे अधिक संख्या (60 प्रतिशत) 20 से 40 आयु वर्ग के युवाओं की है। इसकी मुख्य वजह यह है कि युवाओं नेे न तो लॉकडाउन के नियमों का पालन किया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग को तवज्जो दे रहे हैं।
ये युवा घरों में जाकर बुजुर्गों और पुराने रोगियों को संक्रमण दे रहे हैं। इन्हीं की लापरवाही के कारण कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड की श्रेणी में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 20 से 40 आयु वर्ग के एक भी युवा की मौत नहीं हुई है।
प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होने के कारण खुद तो बच जाते हैं लेकिन बुजुर्गों और बच्चों की जान आफत में डाल रहे हैं। इसके साथ ही युवा रोगियों में संक्रमण लेवल वन में भी रहा है। दो फीसदी ऐसे रहे हैं जिनमें तीसरी बार रिपीट जांच निगेटिव आई है।
Leave a Reply