जौहर एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन.... ...
जौहर एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर फिल्म आयशा पर रोक लगाने की मांग की
: एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में उम्मुल मोमिनीन हज़रते आयशा सिद्दीका रजि. अल्लाहु अन्हा के नाम पर बनाई जा रही फिल्म आयशा पर प्रतिबंध लगाने और वसीम रिजवी पर देश मे दंगा भड़काने धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर रासुका लगाने की मांग को लेकर शफी होटल चौराहा बेकनगंज में हजारों की संख्या में जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व सूचना एंव प्रसारण मंत्री भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय, सीओ अनवरगंज सैफीउद्दीन, सीओ सीसामऊ सूर्य वीर यादव को सौंपा। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि अगर फिल्म पर रोक न लगी और देश के किसी मे सिनेमाघरो मे चली तो सिनेमाघरों मे आग लगा दी जाएगी और जरूरत पड़ने पर फिल्म को अनुमति देने वाले भारतीय सेंसर बोर्ड को भी बख्शा नही जाएगा।
इतना ही नही शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी जो कि 3 सालो से इसी तरह बकवास कर रहा है इसको भी गिरफ्तार करके इस पर रासुका की कार्यवाई की जाए यह बात हज़रते आयशा की शान मे की गई तौहीन के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने की प्रदर्शन मे वसीम रिज़वी मुर्दाबाद,मजहबे इस्लाम का यह अपमान नही सहेगा मुसलमान,फिल्म पर बैन लगाओ आदि तख्तियाँ लिए हुए थे प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान ने कहा गया कि उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष वसीम रिज़वी जो कि एक अपराधिक छवि का है हत्या समेत तमाम मुकदमे मा. न्यायालय मे विचाचारधीन है अपनी अपराधिक छवि छुपाने के लिए वे अब देश को दंगे की आग मे झोकने की साजिश विगत 3 वर्षों से लगातार कर रहा है इसी की आड़ मे वो उत्तर प्रदेश सरकार से भारी सुरक्षाबल ले चुका हौ और जान को खतरा बताकर सरकारी लाभ उठाने का कार्य कर रहा है कभी मदरसो पर अनर्गल बयानबाज़ी कभी मस्जिदों को लेकर विवादित बयान इसका एक मात्र काम रहा है बिगत वर्ष उक्त तथाकथित रिजवी द्वारा अयोध्या नामक फिल्म बनाकर घार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया था परन्तु अमन पसन्द धर्म विशेष के लोगो द्वारा इसे गम्भीरतापूर्वक न लिए जाने देश मे अमन शान्ति कायम रही राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी ने कहा कि इस्लाम धर्म के प्रवक्तत्व पैगम्बरे इस्लाम की बेगम और हम सबकी माँ उम्मुल मोमिनीन हज़रते आयशा सिद्दीका रजि पर बनाई जा रही फिल्म आयशा को इस्लाम धर्म के मानने वाले किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही कर सकते उक्त फिल्म से न केवल धार्मिक भावनाए आहत हो रही हैं बल्कि देशभर के मुसलमानों मे आक्रोश व्याप्त है और अलग अलग जिलों एवं प्रान्तों मे विरोध प्रदर्शन कर फिल्म पर रोक लगाए जाने तथा दंगई वसीम रिजवी पर कार्यवाई की माँग की जा रही है मोहम्मद शारिक मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास सबका विशवास नारे पर अमल करते हुए देश मे रहने वाली दूसरी बड़ी आबादी की धार्मिक भावनाओ का सम्मान करते हुए अपराधी एवं दंगई वसीम रिजवी पर कठोर कार्यवाई के आदेश देने के साथ ही विवादित फिल्म आयशा पर प्रतिबन्ध लगाने का काम करेंगे प्रदर्शन करने वालो मे हयात ज़फर हाशमी के अलावा राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,जावेद मोहम्मद खान,रईस अन्सारी (राजू),शाहनवाज़ अहमद,शावेज़ खान,नवेद अन्सारी,आसिफ खान,कारी आदिल अज़हरी,हाजी मोहम्मद हस्सान अजहरी,नूर आलम हन्फी,सलमान वारसी,शाहनवाज़ अन्सारी,सैयद सुहैल,सैयद शाबान,मोहम्मद मोहसिन,शहाबुद्दीन रज़ा,सैफी अन्सारी,मोहम्मद ईशान, शादाब फीना,शहनवाज़ अली,मोहम्मद आमिर,एहतिशाम अनवर,मोहम्मद इलियास गोपी,रईस पहलवान,कारी शोएब रजा, अब्दुल हसीन,शहरोज़,हमज़ा,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,वासिक बेग,फैज़ान डीके,दाऊद खान,काशिफ,भय्या पठान,एस अहमद सैयद सुफियान,महबूब गुफरान,हाफिज़ अदनान,शानु अज़हरी आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे!
Leave a Reply