उर्दू प्रेस क्लब की मासिक बैठक का हुआ आयोजन ...
कानपुर उर्दू प्रेस क्लब की मासिक बैठक का आयोजन सिटी पब्लिक स्कूल हूमायू बाग में संपन्न हुई ,जिसमें उर्दू प्रेस क्लब के संस्थापक डॉ इकबाल अहमद ने पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया ,जिसमें नए पदाधिकारियों को संगठन के प्रति जिम्मेदारी से कार्य करने को कहा गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शहनवाज खान ने कहा कि उर्दू प्रेस क्लब के तत्वावधान में सभी भाषाओं के पत्रकारों का स्वागत है ,और संगठन की मजबूती के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करें वहीं महामंत्री एस पी विनायक ने कहा कि पत्रकार का कोई धर्म नहीं होता उसका धर्म केवल उसकी कलम में है ।इसलिए वह अपनी कलम की ताकत को मजबूत बनाएं ताकि उसकी पहचान हो सके। नई कमेटी में जिला अध्यक्ष डॉ शाहनवाज खान, जिला महामंत्री एस पी विनायक ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नानक चंद , जिला उपाध्यक्ष नूरल अनवर, संगठन मंत्री अमित गौतम, मंत्री शादाब अंसारी ,कोषाध्यक्ष फुजैलअहमद ,मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद, कार्यकारणी सदस्य अभिषेक कुमार ,और मोहम्मद इमरान को बनाया गया। बैठक में उर्दू प्रेस क्लब के संरक्षक डॉ जफर अली के साथ बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे ।