Total Visitors : 6 0 4 1 8 6 2

यातायात माह के पहले सड़कों नियम तोड़ते मिले वाहन चालक ...

254 वाहनों की जांच

कानपुर देहात। यातायात माह के पहले दिन हर चौराहे पर वाहन चालक यातायात नियम तोड़ते दिखे। परिवहन विभाग की ओर से कार्रवाई की औपचारिकता निभाई गई। केवल 42 वाहनों का ही चालान किया गया।
नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। पहले दिन शुक्रवार को वाहन चालक खुलेआम यातायात नियमों तोड़ते मिले। ज्यादातर लोग बिना हेलमेट ही फर्राटा भरते है। मनमाने ढंग से वाहनों को ओवरटेक करते रहे। एआरटीओ प्रवर्तन का दावा है कि उन्होंने अलग स्थानों पर 254 वाहनों की जांच की। एआरटीओ उमाशंकर यादव ने बताया कि 36 वाहन स्वामी बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते पाए गए। चार काल चालक बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते पाए गए।

Related News

Leave a Reply