यातायात सुधार के लिए आईजी ने शुरू की व्यवस्था ...
शहर को जाम से निजात दिलाना.....
कानपुर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आईजी रेंज ने नई व्यवस्था शुरू की है। चौराहों और प्रमुख बाजारों को गोद लेने वाले सभी एसपी-सीओ हर दिन एक घंटे वहां पर जरूर जाएंगे। वहां पर ड्यूटी करते हुए अपनी फोटो सीधे आईजी को व्हाट्सएप पर भेजनी होगी।
अगर कोई अफसर लापरवाही बरतता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आईजी मोहित अग्रवाल की पहल पर सीओ और एसपी ने अलग-अलग चौराहों व बाजारों को गोद लिया है। इसका मकसद शहर को जाम से निजात दिलाना और लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाना है।
आईजी ने बताया कि व्यवस्था लागू कर दी गई है। सभी सीओ और एसपी को जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत इन अधिकारियों को बाजारों व चौराहों पर हर दिन एक घंटे जाकर ड्यूटी करनी होगी। अधिकारी वहां पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों व स्थानीय पुलिस की मॉनीटरिंग करेंगे।
चौराहे की फोटो व वीडियो आईजी को भेजने होंगे। इसके लिए खासतौर पर एक ग्रुप बनाया गया है। आईजी ने कहा कि शहर में जाम की समस्या बहुत बड़ी है। लोगों से अपील की जाती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें।
Leave a Reply