डीजीपी मुख्यालय ने जारी किया है आदेश ...
इंस्पेक्टर नवाबगंज रोहित तिवारी का प्रयागराज कमिश्नरी में ट्रांसफर
कानपुर में लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच जिले में तीन साल पूरा कर चुके कानपुर कमिश्नरी के 44 इंस्पेक्टरों का डीजीपी मुख्यालय ने तबादला आदेश जारी कर दिया। आदेश में हाल ही में गांजा, चरस तस्कर को पकड़ने में अपने ही महकमे के एक अन्य इंस्पेक्टर से रार झेल रहे इंस्पेक्टर नवाबगंज रोहित तिवारी का प्रयागराज कमिश्नरी में ट्रांसफर कर दिया गया।
इसके अलावा इंस्पेक्टर बिधनू प्रद्मन सिंह, बिठूर थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह, कलक्टरगंज प्रभारी सच्चिदानंद दिवाकर, बादशाहीनाका प्रभारी सुभाष चंद्र, रायपुरवा प्रभारी अंकिता वर्मा, नरवल प्रभारी जितेंद्र कनौजिया, चमनगंज प्रभारी नवाब अहमद, किदवईनगर प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, कोहना थाना प्रभारी सुखवीर सिंह और गोविंदनगर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार दुबे समेत 44 इंस्पेक्टरों का भी गैरजनपद ट्रांसफर हुआ है।