द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स परीक्षा परिणाम घोषित ...
शहर का ओवरआल रिजल्ट 20 फीसदी
कानपुर: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से बृहस्पतिवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। नए पैटर्न की फाइनल परीक्षा में पांडु नगर निवासी अंबिका दुआ ने 800 में 483 (60.3 फीसदी) अंक पाकर सिटी टॉप किया। गौतम बगड़िया (479 अंक) दूसरे, शुभम अग्रवाल (453 अंक) तीसरे, विवेकानंद मिश्रा (440 अंक) चौथे, श्रेया शुक्ला और प्रखर निगम (438 अंक) लाकर संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे।
परीक्षा के दूसरे पैटर्न में 456 अंक लाकर जाजमऊ की मरियम फातिमा पहले और सुकेश सिंह 419 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। आईसीएआई की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के सचिव सीए अभिषेक पांडेय ने बताया कि सीए फाइनल परीक्षा में शहर का ओवरआल रिजल्ट करीब 20 फीसदी रहा है। परीक्षा नए और पुराने दो पैटर्न में हुई।
परीक्षार्थियों के पास 400-400 अंकों वाले एक-एक ग्रुप या फिर 800 अंक वाले दोनों ग्रुप में परीक्षा देने का विकल्प था। परीक्षा में पुराने पैटर्न में ग्रुप-1 में 319 और ग्रुप-2 में 390 परीक्षार्थी शामिल हुए। नए पैटर्न में ग्रुप-1 में 205 और ग्रुप-2 में 216 परीक्षार्थी शामिल हुए। इन्हीं में कई परीक्षार्थी दो ग्रुप में शामिल हुए।
पुराने पैटर्न में पहले ग्रुप का परिणाम 26 फीसदी और दूसरे का 23 फीसदी और दोनों का करीब 10.19 फीसदी रहा। इसी प्रकार नए पैटर्न के पहले ग्रुप का परिणाम 17 फीसदी और दूसरे में 28 फीसदी और दोनों ग्रुप में 15 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। फाउंडेशन परीक्षा में भी 761 परीक्षार्थी शामिल हुए।
Leave a Reply