Total Visitors : 6 0 2 4 0 9 8

छात्राओं को दिनदहाड़े कार में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास..... ...

 छुट्टी के बाद पैदल घर जा रही छात्राओं को दिनदहाड़े कार में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास

कानपुर के नजीराबाद में दिनदहाड़े कार सवारों ने दो छात्राओं को कार में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके एक आरोपी को कार समेत धर दबोचा जबकि साथी कार से उतरकर भाग निकला।पुलिस ने छात्राओं की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया कि शनिवार दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद पैदल घर जा रही थीं।सूनसान रास्ते पर जीत मछली वाले बॉबी सरदार और उसके साथी पुष्पदीप ने आगे से आकर कार लगा दी और उन पर कार में बैठने का दबाव बनाया। इंकार पर उन्हें जबरन कार में खींच लिया।इसके बाद काली फिल्म लगे शीशे चढ़ाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। इसी बीच राहगीरों की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुमटी क्रासिंग के पास कार को घेरा तो बॉबी सरदार कूदकर भाग निकला। पुष्पदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी मनोज रघुवंशी का कहना है कि कार से शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं।

Related News