सीएए के मसालों से बनेगी जहरीली बिरयानी ...
सीएए के मसालों से बनेगी जहरीली बिरयानी
कानपुर में नागरिकता संशोधन कानून के बारे में आम घरेलू महिलाओं को समझाने के लिए वक्ताओं ने बिरयानी का उदाहरण दिया। वक्ता बोले कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर अलग-अलग किस्म के मसाले हैं जिनके मिल जाने पर जहरीली बिरयानी बनेगी। यह मुल्क की सेहत के लिए नुकसानदेह है। सीएए के खिलाफ चमनगंज के मोहम्मद अली पार्क में 25वें और अजीतगंज में 13वें दिन महिलाओं का धरना जारी रहा। अजीतगंज के धरना स्थल पर शुक्रवार को शहर काजी मौलाना रियाज अहमद हशमती उलमा के साथ पहुंचे और महिलाओं का हौसला बढ़ाया।
मोहम्मद अली पार्क और अजीतगंज के तिकोनिया पार्क में महिलाओं ने धरने की शुरुआत में आयत-ए-करीमा का विर्द (पाठ) किया। इसके बाद हिंदुस्तान जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई-आपस में सब भाई-भाई आदि नारे लगाए। इस दौरान महिलाएं तिरंगा लहराती रहीं। शहर काजी मौलाना रियाज अहमद हशमती ने कहा कि इतनी ठंड में अपने हक की लड़ाई में डटी महिलाओं का हौसला काबिल-ए-मुबारकबाद है। इसके साथ ही सीएए के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर अनिल कुमार, राजेश त्रिवेदी, पूजा वर्मा, शालू यादव, इशरत बेगम, मौलाना आसिफ इकबाल, हाफिज तन्वीर, आमिर अजहरी आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply