कानपुर पर सीएम योगी का फोकस, विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा ...
गिर सकती है विभागीय अधिकारियों पर गाज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस सप्ताह कानपुर पर विशेष फोकस रहेगा। वह विकास योजनाओं, गंगा, टेनरियों व जल निगम द्वारा गंगा में बहाए जा रहे नालों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय की कानपुर को लेकर तैयार कार्ययोजना में 13 नवंबर को लखनऊ में समीक्षा बैठक होगी। इसमें गंगा, जाजमऊ की टेनरियाें, ट्रीटमेंट प्लांट और नालों की स्थिति पर चर्चा की जाएगी। कहा जा रहा है कि जल निगम की ओर से गंगा में गिराए जा रहे नाले यदि 13 से पहले टैप नहीं हुए तो कई विभागीय अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।
इसी बैठक में टेनरियों के ताले खोलने पर भी फैसला होने की संभावना है। साथ ही गंगा में प्रदूषण की स्थिति की रिपोर्ट पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से बात होगी। एक महीने से अधिक समय से बंद ट्रीटमेंट प्लांट को संचालित करने पर भी निर्णय लिया जाएगा। बैठक में नगर निगम, जल निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अलावा टेनरी संचालक भी शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री महानगर में मेट्रो के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने 15 नवंबर को आएंगे। जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत के निर्देशन में इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लखनऊ मेट्रो के शुभारंभ में जो कमियां रह गई थीं, सरकार कानपुर में उसे दूर करना चाहती है। शुभारंभ समारोह को भव्य बनाने की तैयारी है।
Leave a Reply