Total Visitors : 6 0 4 2 0 4 6

शादी के बाद खर्चे बढ़े तो बन गया वाहन चोर ...

पढ़े लिखें है दोनों युवक

कानपुर से गाड़ियां चोरी कर नेपाल में बेचने वाले दो शातिरों ऋषभ तिवारी और नीरज कुमार को महाराजपुर पुलिस ने शुक्रवार को दबोच लिया। उनके पास से चोरी की एक बोलेरो और चार बाइकें बरामद हुई हैं।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि ऋषभ का अपनी गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग था। लड़की के घरवालों ने तीन साल पहले उसके खिलाफ बेटी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो दोनों ने कोर्ट जाकर शादी कर ली। खर्चे बढ़ने पर उसने वाहन चोरी का रास्ता चुन लिया।

एसपी ग्रामीण प्रद्युमभन सिंह ने बताया कि महाराजपुर पुलिस ने टौंस चौराहा पर घेराबंदी करके कार सवार युवकों को दबोचा। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम शिवली सोनवर्षा के मैथा गांव निवासी ऋषभ तिवारी उर्फ छोटू और नीरज कुमार बताए।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि कल्याणपुर निवासी संजीव यादव ने दोनों की मुलाकात नेपाल के बुढ़वल में चोरी की गाड़ियों को कारोबार करने वाले ताहिर अहमद सिद्दीकी से मिलवाया था। एसपी ने बताया कि ऋषभ ने 76 फीसदी और नीरज विश्वकर्मा ने 60 प्रतिशत अंकों से बीएससी पास किया था।

Related News

Leave a Reply