सेल्समैन को अगवा कर लाठी-डंडों से पीटा ...
लूट का आरोप
कानपुर के घंटाघर निवासी रामनरेश पांडेय ने कपड़ा कारोबारी कल्लन सिंह पर मारपीट व लूट करने का आरोप लगाते हुए बर्रा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। रामनरेश कर्रही स्थित तिरुपति गारमेंट में सेल्समैन है। राम नरेश ने बताया कि पांच साल पहले वह कल्लन सिंह की दुकान में काम करते थे।
नवंबर माह में कल्लन को वायरल फीवर हो गया था तो वह उन्हें देखने अस्पताल गए थे। इस दौरान कल्लन के कहने पर वह दो दिन उनकी दुकान चले गए थे। कल्लन की हालत में सुधार होने पर उन्होंने उनकी दुकान पर जाना बंद कर दिया। 10 नवंबर को दुकान से घर लौटते वह बर्रा बाईपास के पास सवारी का इंतजार कर रहे थे।
इस दौरान कल्लन अपने ड्राइवर के साथ पहुंचे और उन्हें दुकान पर काम करने के लिए कहने लगे। आरोप है कि काम करने से मना करने पर कल्लन उन्हें रिवाल्वर लगा जबरन कार में बैठाकर अपनी दुकान ले गए। जहां उन्होंने कर्मचारियों के साथ मिलकर उन्हें लाठी-डंडों से जमकर पीटा। साथ ही उनकी जेब में पड़े छह हजार रुपये भी छीनकर उन्हें भगा दिया। थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।