Total Visitors : 5 7 9 7 5 3 0

शहर में बिना पंजीयन दौड़ रहे 2.32 लाख वाहन........ ...

 बिना पंजीयन दौड़ रहे 2.32 लाख वाहन यूपी के इस शहर में

कानपुर में बिना पंजीयन 2.32 लाख वाहन दौड़ रहे हैं। ये वे वाहन हैं जिन्होंने 15 साल बीतने के बाद भी पुन: पंजीयन नहीं कराया है। परिवहन आयुक्त ने निर्णय लिया है कि जो भी अपने वाहन का पुन: पंजीयन कराना चाहते हैं वे 31 अगस्त तक वाहन समेत आरटीओ कार्यालय कानपुर पहुंच कर सूचना दें। ऐसे सभी लोगों के वाहनों का पुन: पंजीयन एक से 30 सितंबर की रात्रि 12 बजे तक होगा। अन्यथा उन्हें कबाड़ घोषित कर दिया जाएगा

एआरटीओ प्रशासन आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि 15 साल पुराने दो पहिया/चार पहिया वाहनों के पंजीयन निरस्त का आदेश 9 जुलाई 2018 को आया था। बावजूद इसके 9620 स्वामियों ने पुन: पंजीयन कराया था, जबकि 232709 वाहन ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक पुन: पंजीयन नहीं कराया है।यदि इन लोगों ने 30 सितंबर तक पुन: पंजीयन नहीं कराया तो उन्हें कबाड़ घोषित कर दिया जाएगा। एक से 29 सितंबर 2019 तक अपीलीय अधिकारी के आदेश के बाद वाहन पुन: पंजीकृत किए जाएंगे। 29 सितंबर के बाद अपील भी नहीं की जा सकेगी, क्योंकि परिवहन आयुक्त के पत्र की अवधि पूरी हो जाएगी।

Related News

Leave a Reply