घने कोहरे की वजह से सभी चारों फ्लाइटें निरस्त ...
पढ़ें ये खबर
कानपुर में घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के कारण अहिरवां एयरपोर्ट से शनिवार को उड़ने वाली सभी चारों फ्लाइटें निरस्त कर दी गईं। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा। सबसे पहले अहमदाबाद की फ्लाइट निरस्त की गई। एक घंटा पहले काउंटर से टिकट लेने के बाद यात्रियों ने टिकट लौटाए। इसके बाद बाकी तीनों उड़ानें भी रद्द कर दी गईं।
कानपुर से मुंबई के लिए दो, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए एक-एक फ्लाइट है। एयरपोर्ट निदेशक बीके झा ने बताया कि सुबह कोहरे की वजह से सभी उड़ानों को रद्द करना पड़ा। वहीं परिचालन सुधार के मद्देनजर चकेरी एयरपोर्ट के निदेशक ने कानपुर से दिल्ली और दिल्ली से कानपुर की फ्लाइटों (एसजी-2745 और एसजी-2746) को 20 जनवरी से 24 तक और 26 जनवरी के लिए निरस्त कर दिया है।
25 जनवरी को यह फ्लाइट एक दिन चलेगी। 27 जनवरी से सेवा नियमित रहेगी। स्पाइस जेट के एयरपोर्ट प्रबंधक जसवंत सिंह रावत ने एयरपोर्ट निदेशक बीके झा को फ्लाइट निरस्तीकरण की जानकारी दी है।
Leave a Reply