किराना दुकानदार ने किशोरी से किया दुष्कर्म ...
आरोपी की तलाश
नवाबगंज। अजगैन क्षेत्र के एक गांव में किराना दुकान से सामान लेनी गई 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर दुकानदार ने अंदर खींचकर दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर आरोपी उसे दुकान में बंद कर भाग निकला। शटर पीटने पर लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शटर का ताला तोड़कर पीड़िता को बाहर निकाला। किशोरी के पिता ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव के चौराहा पर किराना की दुकान है। पड़ोस के गांव की एक 15 वर्षीय किशोरी रविवार शाम कुछ सामान लेने दुकान गई थी। किशोरी को देख दुकानदार ने उसे बहाने से अंदर बुलाया और दुष्कर्म किया। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी ने दुकान के अंदर ही किशोरी को बंदकर शटर गिराया और बाहर से ताला लगाकर भाग निकला। मदद के लिए किशोरी ने शटर पीटना शुरू किया। आसपास के लोगों ने किशोरी का शोर सुन पुलिस की मदद से उसे बाहर निकला। कोतवाली प्रभारी अजयराज वर्मा ने बताया कि पिता की तहरीर पर दुष्कर्म पाक्सो एक्ट व एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।