दिवाली पर तेजस से कानपुर आना तीन गुना महंगा ...
दिवाली पर तेजस से कानपुर आना तीन गुना महंगा, ये रही पूरी जानकारी
दिवाली पर दिल्ली से कानपुर और लखनऊ आने वालों की भीड़ और शताब्दी, राजधानी, वंदे भारत एक्सप्रेस समेत दूसरी ट्रेनों के एसी कोच फुल होने का असर तेजस के किराये पर पड़ा है। फ्लेक्सी किराया सिस्टम से इस ट्रेन से कानपुर आना करीब तीन गुना महंगा पड़ेगा।
27 अक्तूबर को दिवाली है और आईआरसीटीसी 25 अक्तूबर को इस ट्रेन का किराया सबसे ज्यादा वसूल रही है। 25 अक्तूबर को दिल्ली से कानपुर और लखनऊ आने में तेजस का एग्जिक्यूटिव चेयरकार का किराया 4325 रुपये और चेयरकार का किराया 3295 रुपये है।
26 अक्तूबर को दिल्ली से कानपुर और लखनऊ आने का एग्जिक्यूटिव चेयरकार का किराया 3765 रुपये, एसी चेयरकार का 2875 रुपये है। खास बात यह है कि फ्लेक्सी किराया लागू होने से इन तारीखों को दिल्ली से कानपुर आना भी उतना ही महंगा पड़ेगा, जितना लखनऊ जाने का किराया है।
वजह है यह कि मांग को देखते हुए आईआरसीटीसी ने कानपुर आने वाले यात्रियों से भी लखनऊ तक का किराया वसूल रही है। आमतौर पर चेयरकार का मूल किराया दिल्ली से कानपुर का 1000, लखनऊ तक 1125 रुपये, एग्जिक्यूटिव चेयरकार से कानपुर तक 2015 और लखनऊ तक 2310 रुपये है।
Leave a Reply